मध्यप्रदेश समय सत्ता चीफ एडिटर

बुजुर्ग दंपति को 3 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, ASP ने VIDEO CALL पर ठग को दिया करारा जवाब

भोले भाले लोगों को वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट करने वाले नकली पुलिस अफसर का जब असली पुलिस अधिकारी से सामना हुआ तो पल भर में ही साइबर ठगी के गोरख धंधे का पर्दाफाश हो गया। 

Samay Satta Samay Satta
जबलपुर, 
बुजुर्ग दंपति को 3 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, ASP ने VIDEO CALL पर ठग को दिया करारा जवाब
बुजुर्ग दंपति को 3 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, ASP ने VIDEO CALL पर ठग को दिया करारा जवाब
भोले भाले लोगों को वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट करने वाले नकली पुलिस अफसर का जब असली पुलिस अधिकारी से सामना हुआ तो पल भर में ही साइबर ठगी के गोरख धंधे का पर्दाफाश हो गया। 

बुजुर्ग दंपति को 3 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट

खुद को एटीएस यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड का अधिकारी बताते हुए जालसाज़ ने जबलपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति को शिकार बनाया था। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के दौरान बुजुर्ग दंपति के बैंक अकाउंट से 70 करोड़ की फंडिंग का डर दिखाकर जालसाज उनसे 70 लाख रुपए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए दबाव बना रहे थे, इसके लिए जालसाज ने पिछले तीन दिनों से जबलपुर की रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका अमिता गेब्रियल और उनके पति जोसफ गेब्रियल को डिजिटल अरेस्ट करके रखा था। 
                        पिछले तीन दिनों से डिजिटल अरेस्ट के शिकार बुजुर्ग दंपति वही करते थे जो वीडियो कॉल पर जालसाज कमांड किया करता था। मंगलवार की सुबह रिटायर्ड शिक्षिका अमिता गेब्रियल साइबर ठग द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर करने जा रही थी कि तभी उन्होंने अपने एक परिचित वकील अनिल मिश्रा से संपर्क किया और उन्हें पूरी आपबीती बताई।

एडिशनल एसपी पहुंचे बुजुर्ग दंपति के घर 

एडवोकेट अनिल मिश्रा बुजुर्ग महिला को लेकर सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे और वहां जबलपुर के एडिशनल एसपी क्राइम जितेंद्र सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी। बुजुर्ग दंपति के डिजिटल अरेस्ट की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी जितेंद्र सिंह खुद पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और वहां पहले से वीडियो कॉल पर मौजूद साइबर के जालसाज से बात की।
                     असली पुलिस अधिकारी से सामना होते ही वीडियो कॉल पर मौजूद ठग सहम गया और कुछ कुछ ही देर बाद उसने फोन काट दिया। बुजुर्गों के साथ साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है लेकिन समझदारी और सूझबूझ से उनके इरादों को नाकाम किया जा सकता है।
जबलपुर की इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी भी सीनियर सिटीजंस को सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं और वे इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद तत्काल पुलिस से संपर्क करने की अपील कर रहे हैं।

Samay Satta Subscriber

This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.