Dussehra 2024 Date: साल 2024 में दशहरा कब है? रावण दहन का मुहूर्त एवं हिन्दू धर्म में दशहरा के महत्व
आइए जानते है साल 2024 में दशहरा कब है? (When is dussehra in 2024) साथ ही रावण दहन का मुहूर्त एवं हिन्दू धर्म में दशहरा के महत्व के बारें में...
Dussehra 2024 Date: दशहरा के पर्व को हिन्दू धर्म में बुराई में अच्छाई के जीते के रूप में हर साल अश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है कहा जाता है कि इनी दिन भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने लंकापति रावण का वध कर माता सीता को रावण के चुंगल से छुड़ाया था।
आप के लिए चुनी गई खबरें
यह कुछ और खबर भी हमने आपके लिए चुनी है आप इन्हे भी पढ़ें
- Karwa Chauth 2024 date: इस साल करवा चौथ कब है? जानिये व...
- Karva Chauth Date 2024 : साल 2024 में करवा चौथ कब हैं? ...
- Holi 2025 Date: होली कब हैं? [2025 Mein Holi Kab Hai] ...
- Ladli Behna Yojana की वज़ह से मध्यप्रदेश की आर्थिक स्तिथि चरमराई, सरकार फिर लें स...
- स्टेशनो के नाम बदलने पर अखिलेश का भाजपा पर तंज, रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ ‘नाम’ न...
- सुझाव: निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सहायता करें क्लिक
जब से ही इस दिन को बुराई में अच्छाई की जीत के तौर में हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। आइए जानते है साल 2024 में दशहरा कब है? (When is dussehra in 2024) साथ ही रावण दहन का मुहूर्त एवं हिन्दू धर्म में दशहरा के महत्व के बारें में...
2024 में दशहरा कब है (When is dussehra in 2024)
दशहरा का पर्व हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है इस वर्ष दशहरा का पर्व या विजयदशमी 12 अक्तूबर 2024, शनिवार को मनाया जाएगा।
साल 2024 रावण दहन का महूर्त (2024 Ravan Dahan Muhurat)
हिन्दू पौराणिक कथाओ के मुताबिक दशहरा के दिन भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने लंकापति रावण का वध अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के प्रदोष काल में किया था इस साल द शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को प्रदोष काल 12 अक्टूबर 2024 के शाम 05 बजकर 54 मिनट से रात 07 बजकर 27 मिनट तक रहेगा इस लिए रावण दहन का शुभ मुहूर्त 12 अक्टूबर 2024 के शाम 05 बजकर 54 मिनट से रात 07 बजकर 27 मिनट के बीच रहेगा।
दशहरा का महत्व (Importance of Dussehra)
दशहरा के पर्व का कई सारे सामाजिक महत्व वाला त्योहारों में से एक है इस त्योहार को बुराई में अच्छाई जीत के तौर में जाना जाता है क्योंकि कि इस दिन ही भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने रावण का वध किया था जो बताता है कि किसी की लाखों बुराई का अंत एक अच्छाई से किया जा सकता है।
Disclaimer: समय सत्ता में दी गई जानकारी सिर्फ मान्यता पर आधारित है अपको बता दे समय सत्ता (samaysatta.com) किसी भी तरह से मान्यता पर पुष्टि नहीं करता है, जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित जानकार से सलाह अवश्य लें।
Samay Satta Subscriber
This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.
अस्वीकरण!
खाते की भूमिका
यह लेख एडमिन द्वारा पोस्ट किया गया है, इस ब्लॉग में सामग्री पूरी तरह से विश्वसनीय है। प्रोफ़ाइल