बिजनेस न्यूज समय सत्ता चीफ एडिटर

बिना पेन कार्ड के Credit Score या Cibil score कैसे चेक करें 

आपका पेन कार्ड नहीं हैं तो आप कैसे बिना पेन कार्ड के Credit Score या Cibil score को चेक कर सकते हैं आइये जानते हैं

Samay Satta Samay Satta
 0
बिना पेन कार्ड के Credit Score या Cibil score कैसे चेक करें 
बिना पेन कार्ड के Credit Score या Cibil score कैसे चेक करें 

आज के दौर में किसी भी तरह का लोन लेने के लिये Credit Score या Cibil Score बेतहर होना आवश्यक हैं कोई भी बैंक लोन देने सें पहले क्रेडिट स्कोर की जाँच करता हैं। ऐसे में यह जरुरी हो जाता हैं कि लोन लेने सें पहले अपना Credit Score या Cibil score को चेक कर ले। इसके लिये आपको पेन कार्ड की आवश्यकता होगी। लेकिन आपका पेन कार्ड नहीं हैं तो आप कैसे बिना पेन कार्ड के Credit Score या Cibil score को चेक कर सकते हैं आइये जानते हैं

बिना पेन कार्ड के Credit Score या Cibil score कैसे चेक करें 

Step 1 : सिविल स्कोर की जाँच करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट CIBIL पर जाएं

Step 2 : इसके बाद होम पेज में दिया Get Your Free Cibil Score के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : इसके बाद नया पेज खोलेगा जिसमें सभी आवश्यक जानकारी जैसे ईमेल आईडी,पासवर्ड, पहला नाम, आखिरी नाम, आईडी प्रकार  (वोटर आईडी,ड्राइविंग आईडी आदि ), आईडी नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर को भरकर Accept and Continue बटन पर क्लिक करें 

Step 4 : इसके बाद जानकारी के दौरान दिये गये नंबर में OTP आएगा इसे दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें।

Step 5 : डिवाइस को खाते से लिंक करना के लिये पूछा जाएगा जिस पर इच्छानुसार Yes या No पर क्लिक करें।

Step 6 : इसके बाद नये पेज में Successfully Registered लिखा दिखाई देगा।

Step 7 :  Successfully Registered के बाद कोने में दिये Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करके  अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं । जो कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार 300 से 900 अंकों के बीच हो सकता हैं। 

मुख्यतः सिबिल स्कोर 900 के आसपास रहें तो अच्छा माना जाता हैं सिबिल स्कोर 900 के जितना करीब होगा उतनी ही ज्यादा संभावना होगी की बैंक द्वारा आपको कम ब्याज दर पर जल्द से जल्द लोन उपलब्ध करा देगी


Samay Satta Subscriber

This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.