Delhi News : कन्हैया को थप्पड़ मारने वाले शख्स का वीडियो आया सामने, जानिए शख्स ने क्या कहा...
वीडियो में शख्स कहते नज़र आ रहा हैं कि "जिस कन्हैया ने नारे लगाए थे भारत तेरे टुकड़ें होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, उसका जबाब हम दोनों ने उसे चांटे दिया है।"
Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार के सामने चुनाव लड़ रहे इंडी गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के ऊपर स्याही फेंककर एक शख्स नें हमला कर दिया। यह शख्स कन्हैया कुमार को माला पहनने के बहाने आया था लेकिन जैसे ही वहा कन्हैया कुमार के पास पहुंचा तो पहले उसने कन्हैया के ऊपर स्याही फेका। इसके बाद उसनें कन्हैया कुमार को एक थप्पड़ भी जड़ दिया। ये पूरी घटना कैमरें में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं।
आप के लिए चुनी गई खबरें
यह कुछ और खबर भी हमने आपके लिए चुनी है आप इन्हे भी पढ़ें
- Uttarakhand news: कृषि और पशुपालन विभागों में स्टाफ की...
- Kolkata Doctor Murder Case : भाजपा ने सीएम ममता बनर्जी ...
- SDM ज्योति मौर्य की तर्ज पर युवती लेखपाल बनते ही पति क...
- कोवैक्सीन को लेकर आई रिसर्च रिपोर्ट, जानिये कितना है खतरा
- 31 मई को बंद हो जाएंगे PNB से ग्राहक के ये Bank Account, कही इसमें आपका तो नहीं...
- सुझाव: निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सहायता करें क्लिक
हालांकि कन्हैया कुमार के ऊपर हमला करने वाले शख्स पर कन्हैया कुमार के साथ उपस्थित कार्यकर्त्ता के जमकर मारपीट की हैं। जिसके बाद उसके सिर में चोट आई हैं। आइये जानतें हैं कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले शख्स ने वीडियो जारी कर क्या कहा...
शख्स ने वीडियो जारी कर क्या कहा... "जो कहा था वो कर दिया"
कन्हैया कुमार की प्रचार रैली में माला पहनने के बहाने हमला करने वाला शख्स का नाम दक्ष चौधरी हैं। जिसने हमला के बाद एक वीडियो बनाकर बताया हैं कि आखिर क्यों उसनें कन्हैया कुमार पर हमला किया। वीडियो में शख्स कहते नज़र आ रहा हैं कि "जिस कन्हैया ने नारे लगाए थे भारत तेरे टुकड़ें होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, उसका जबाब हम दोनों ने उसे चांटे दिया है।"
"जिस कन्हैया ने नारे लगाए थे भारत तेरे टुकड़ें होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, उसका जबाब हम दोनों ने उसे चांटे दिया है।" pic.twitter.com/wyVrVwNWi5 — Samay Satta (@SamaysattaNews) May 18, 2024
आगे वीडियो में शख्स कहते नज़र आ रहा हैं कि "जब तक हमारे जैसे सनातनी जिंदा हैं तब तक भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता है।" इसी वीडियो में आगे दक्ष के साथ मौजूद दूसरा शख्स कहा रहा हैं कि हम उसे (कन्हैया कुमार) को दिल्ली में घुसने नहीं देंगे। जो भारतीय सैनिकों को रेपिस्ट कहता है। इसके बाद दक्ष कहता नजर आ रहा हैं कि "जो कहा था वो कर दिया, उसका बढ़िया इलाज कर दिया।"
Samay Satta Subscriber
This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.
अस्वीकरण!
खाते की भूमिका
यह लेख एडमिन द्वारा पोस्ट किया गया है, इस ब्लॉग में सामग्री पूरी तरह से विश्वसनीय है। प्रोफ़ाइल